Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्चे की शिकायत पर किशोर को मारपीट कर किया घायल

बच्चे की शिकायत पर किशोर को मारपीट कर किया घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर में अमिया को लेकर हुए विवाद के बाद बालक की शिकायत पर उसके पिता ने गांव के किशोर को मारपीट कर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रतनपुर निवासी बनवारीलाल ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र सत्यम आज सुबह सरकारी पेड़ से आम तोड़ रहा था। गांव का कुणाल 8 वर्ष ने उससे अमिया मांगी इसी बात पर दोनों बच्चों में कुछ कहा सुनी हो गई कुणाल की शिकायत पर नाराज उसके पिता मानसिंह ने सत्यम को मंदिर के ऊंचे चबूतरे से खींच कर नीचे गिरा दिया और लात जूतों से जमकर मारा-पीटा जिससे सत्यम को काफी चोटें आई हैं।